हेल्पिंग हैंड सोसायटी ने समाजसेवी कार्यों में अपनी एक अलग पहचान बनाई ।
गुरदासपुर सुशील बरनाला——
एक बार फिर संस्था ने एक 25 वर्षीय नौजवान का इलाज के लिए हाथ थामा है। अमृतसर के रहने वाले एक परिवार के इस 25 वर्षीय नौजवान की सर्वाइकल स्पाइन के कारण गले की नाड़ियां दब गई थी जिसके कारण उसे सांस लेने में भी तकलीफ पेश आ रही थी। परिवार अपनी समर्था अनुसार इसका इलाज करवा चुका था मगर अब साधनाभाव के कारण लाचार होकर बैठ चुका था ऐसे में हेल्पिंग हैंड सोसाइटी ने परिवार की मदद की। एडवोकेट धीरज शर्मा तथा सोसाइटी की टीम ने इस परिवार को ₹11000 नगद की आर्थिक मदद दी है और आगे भी उसके इलाज के लिए यथासंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया है। अन्य समाज सेवी संस्थाओं और समाज सेवकों से भी अपील की है कि युवक के इलाज में सहयोग दें। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष एडवोकेट धीरज शर्मा ने बताया कि संस्था की तरफ से पांचवी कक्षा में पढ़ने वाले एक अन्य जरूरतमंद विद्यार्थी को किताबें और कॉपियां भी भेंट की गई । उन्होंने कहा कि कोई भी जरूरतमंद किसी भी तरह की जरूरत में मदद के लिए उनसे संपर्क कर सकता है।उन्होंने बताया कि कौन और हेल्पिंग हैंड सोसाइटी की वेबसाइट डब्लू डब्लू डब्लू डॉट हेल्पिंग हैंड सोसाइटी एन जी ओ डॉट ओआरजी के जरिए उनसे संपर्क किया जा सकता है। इस अवसर पर एडवोकेट धीरज शर्मा के साथ के संयुक्त सचिव नीरज महाजन ETO (excise), नीरज शर्मा एमडी नाइस इलेक्ट्रो सेल्स, Hardeep Singh (cashier)विक्की,गुरविंदर, सुमित और रशपाल भी हाजिर थे।