होली के दिन टीका लगाने का टूटा रिकार्ड
अभी तक ७५ हजार लोगों को लगा कोविड टीका—डा. विजय
गुरदासपुर सुशील बरनाला) कोरोना की रोकथाम के लिए तैयार वैक्सीन को लगाने का कार्य जोरो पर है। होली के दिन सरकारी छुट्टी के बावजूद रिकार्डतोड़ टीकाकरण हुआ। सोमवार को एक ही दिन में जिले में आठ हजार दो सौ लोगों ने टीकाकरण अभियान में हिस्सा लिया। लोग अपनी मर्जी के बिना किसी डर के अभियान में हिस्सा ले रहे है।
सिविल सर्जन डा. विजय कुमार ने कहा है कि डीसी मोह6मद इशफाक के निर्देश पर अभियान को और तेज किया गया है। सोमवार तक जिले में ७५ हजार लोगों को टीका लगाया जा चुका है। उन्होंने बताया कि बटालाऔर गुरदासपुर मेंबनाए गएटीकाकरण सेंटरों पर सुबह ९.३० से ५.३० तक टीकाकरण किया जा रहा है। साल्वेशन आर्मी चर्च जेल रोड में हर रविवार और कैथोलिक चर्च पंडोरी रोड में सोमवार को इसी समय के बीच टीकाकरण होगा। उन्होंने कहा कि टीका लगवाने के लिए लोग अपने पहचान पत्र और मोबाईल नंबर लेकर आए जिससे कि मौके पर टीकाकरण किया जा सके। उन्होंने भी अपील किया है कि वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है और स्वस्थ रहने के लिए जरूरी है। इस मौके पर डा. अरविंद मनचंदा भी मौजूद थे।