गोस्वामी श्री गुरु नाभा दास महासमिति की मीटिंग सम्पन्न।
गुरदासपुर सुशील कुमार बरनाला-:
गांव हल्ला गुरदासपुर में श्रीगुरू नाभा दास जी महाराज के मंदिर में श्री युद्ध बीर सिंह जी शोंरिया चक्र विजेता की अध्यक्षता में मीटिंग हुई जिसमें श्री राजकुमार कलोतरा महासचिव ने मंचसन्चांलन किया आए हुए सभी सदस्यों को बुलाया गया सबसे पहले बुजुर्ग सरदार ज्ञान सिंह जी ने श्री गुरु नाभा दास जी के भजनों से सभी को खूब सराहा गया उसके बाद मेवा पृधान श्री लेख राज और श्री मोहिंदर पाल कलोतरा महासचिव मेवा ने कहा कि पंजाब सरकार ने श्री गुरु नाभा दास जी की गजइटइड छुट्टी गुरु जी के जन्मदिन पर घोषित की है इस लिए महाशय इम्प्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन के बेनर तले लगभग 40/50 मेवा के सदस्यों के साथ कनेक्ट हो कर शोभा यात्रा में लीड करेंगे और शोभा यात्रा की रौनक को चार चांद लगाएंगे इनके बाद मास्टर प्रेम डलोतरा सीनियर मीत प्रधान ने बताया इस पवित्र पर्व पर पहले से ज्यादा रौनक आएगी श्री रमेश काली ने बताया कि लगभग 40/50 बर्ष पहले श्रीं गुरु गुरु नाभा दास जी का आगाज इस गांव हल्ला से चंद सेवकों ने शूरु किया था जो आज कल बहुत से राज्यों में श्रीगुरू नाभा दास जी का जन्म दिन ओर शोभा यात्रा हर्ष उल्लास से मनाया जा रहा है श्री ओमप्रकाश प्रधान बहमनी बहरामपुर ने कहा कि हम भी अपने इलाके में श्रीगुरू नाभा दास जी की शोभा यात्रा निकालते हैं लेकिन इस बार हम 6/4/23 को अपने इलाके शोभा यात्रा निकाल कर 7/4/2023 को गांव हल्ला की शोभा यात्रा में शामिल होकर अपना मान सम्मान हासिल करेंगे इनके अलावा गांव बबरी , औजला, उच्चा पिंड आलएचक, मुकेरियां बरिआर ,मानकोर सिंह मैघिया कोंटा मचले के प्रधानो ओर ओहदे दारो ने गजबज कर ट्रेक्टर ट्रालीयो में संगत कीर्तन करते हुए मंदिर हल्ला में पहुंचेंगे और मंदिर परिसर से आशीर्वाद लेकर शोभा यात्रा में शामिल होंगे जिला बाड़ी के प्रधान क्षी ललित लाली घुलला कैशियर वलबिंदर जी पबन मैघिया बिटा सुरिंदर पाल ने शोभा यात्रा की देखरेख की ज्यादा से ज्यादा संगत को संभालने की गांव गांव जाकर लोगों को मोटिवेट करने और शोभा यात्रा को सफल बनाने हेतु इंतजाम करने का बीड़ा उठाया है सुरिंदर पाल कैशियर हर प्रकार का इंतजाम करने में सक्षम भूमिका निभाने में योगदान करेंगे श्री विजय वंदन ने शोभा यात्रा में गुरु नाभा दास जी के भजनों का ओर मनोरंजन से भरपूर योगदान देनेका भरोसा दिलाया अंत में गांव हल्ला मंदिर कमेटी की तरफ़ से श्री शमीम चौधरी शम्मी ने कहा कि क्षी गुरु नाभा दास जी महाराज के मंदिर में लगातार तीन दिनों तक लंगरों की व्यवस्था चलती रहती है महाशय युद्ध बीर सिंह जी ने मीटिंग में शामिल हुए सभी सदस्यों का धन्यवाद किया और श्री गुरु नाभा दास जी महाराज जी की शोभा बढ़ाने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां शुरू करने को लेकर सभी भाई बहनों से निवेदन किया कि अपनी समाज कीओर गुरु नाभा दास जी की शोभा बढ़ाने के लिए सभी तैयारियां शुरू कर दें सभी स अनुरोध है कि गुरु से ओर बढो से आशीर्वाद प्राप्त करने से ही इंसान सुख प्राप्त कर सकता है आपका अपना सेवादार महाशय युद्ध बीर सिंह शोंरिया चक्र विजेता













