*विश्व हिन्दू परिषद ने धूमधाम से मनाया वत्स द्वादशी का त्यौहार*
गुरदासपुर सुशील कुमार बरनाला-:
विश्व हिंदू परिषद गुरदासपुर द्वारा धरती नाथ गौशाला बटाला रोड में विभाग मंत्री जतिन्दर शर्मा की अध्यक्षता में वत्स द्वादशी का त्यौहार धूमधाम के साथ मनाया गया
कार्यक्रम में मुख्य मेहमान के तौर पर लोक सेवा समिति के अध्यक्ष एवं ब्राह्मण सभा पंजाब के यूथ प्रधान डॉक्टर सोनू शर्मा शामिल हुए जिनका मातृशक्ति प्रमुख ममता गोयल, किरण शर्मा और सुनीता शर्मा ने तिलक लगाकर पुष्प वर्षा से स्वागत किया
मठ मंदिर प्रमुख पं गगन शर्मा द्वारा मुख्य मेहमान के साथ-साथ सभी सदस्यों से गौ माता और बशड़े का पूजन करवाया गया और गौमाता की परिक्रमा करके आरती की गई, डॉ सोनू शर्मा ने गौ माता को वस्त्र भेंट करके उनका आशीर्वाद लिया और कहा की गाय को सनातन धर्म में माँ का दर्जा प्राप्त है और गौमाता में 33 कोटि देवी देवताओं का वास होता है, इसलिए इनके पूजन के बिना कोई भी पूजन अधूरा माना जाता है
विभाग मंत्री जतिन्दर शर्मा ने कहा की पिछले कई सालों से विहिप द्वारा सनातन धर्म में होने वाले प्रत्येक धार्मिक कार्यों का आयोजन किया जा रहा है जोकि निरंतर जारी है
अंत में सदस्यों द्वारा डॉ सोनू शर्मा को सिरोपा डाल कर विहिप का स्मृति चिन्ह भेंट किया गया
इस कार्यक्रम में कृष्णमूर्ति शर्मा, दिनेश चंद्र शर्मा, जगदीप दिग्पाल, मास्टर राजेश, अजय सूबेदार, जिला मंत्री सुमित भारद्वाज, जिला संयोजक अनिल कुमार, गोरक्षा प्रमुख एन के सोई, भगवान दास, साईं दास, रविन्द्र खन्ना, जुगल किशोर शर्मा, विजय वर्मा आदि ने गौमाता का आशीर्वाद लिया














