शिवसेना विद्यालय के विद्यार्थियों ने मनाया रक्षाबंधन का त्यौहार।
गुरदासपुर सुशील बरनाला -:
आज शिवसेना कार्यालय गुरदासपुर में शिवसेना बालासाहेब ठाकरे द्वारा संचालित शिवसेना विद्यालय गुरदासपुर के विद्यार्थियों ने रक्षाबंधन का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया।
इस मौके पर संचालिका राजवंत कोर ने बताया कि शिवसेना विद्यालय में झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले बच्चे पढ़ने आते हैं जिनको भारतीय संस्कारों तथा परंपराओं से अवगत कराना प्राथमिक कार्य है इसी के तहत सावन महीने में पूरे में 1 महीने तक ओम नमः शिवाय का जाप इन्हीं बच्चों द्वारा किया गया था और आज रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर छात्राओं ने छात्रों को राखी बांधकर और छात्रों ने छात्राओं को गिफ्ट आदि देकर यह त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया है।राज्य उपप्रमुख हरविंदर सोनी ने बच्चों को बताया कि यह त्योहार सिर्फ राखी बांधने तक ही सीमित नहीं होता बल्कि राखी बंधवा कर भाई अपनी बहनों की रक्षा का प्रण करते हैं इस त्यौहार को हिंदू धर्म और सिख धर्म दोनों में ही बड़े हर्षोल्लास से मनाया जाता है आज इस परंपरा को आगे बढ़ाते हुए बच्चों ने प्रण किया कि हम प्रत्येक भारतीय संस्कृति से संबंधित परंपराओं को निभाते रहेंगे तथा बड़ों का सम्मान करते रहेंगे।उन्होंने ये भी प्रण किया कि वे कभी भी भीख मांगने जैसा घिनौना काम नही करेंगे।