गुरदासपुर
9 अक्टूबर, 2021
हिंदुओं की निर्शंस हत्याओं के विरुद्ध विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल का देश व्यापी प्रदर्शन।
आज भारत भूषण (गोगा) की अधक्षता में गुरदासपुर में आतंकवाद के विरुद्ध प्रदर्शन किया गया।
गुरदासपुर सुशील बरनाला-:
जिला मंत्री वीएचपी सुमित भारद्वाज ने बोलते हुए कहा कि कश्मीर घाटी में हिंदुओं का पुनर्वास ही कर सकता है आतंक वाद का सफाया। पिछले पांच दिनों में हिंदुओं की हत्याओं पर चिंता व्यक्त करते हुए,सरकार से कहा है की आतंकवाद पर नकेल कसने तथा हिंदुओं पर हो रहे आत्तायाचार पर नकेल कसने के लिए पुख्ता कदम उठाए जाएं।
नरेंद्र सोई जी ने कहा कि जिहादियों के शुभ चिंतकों को आड़े हाथों लिया जाए।
रमेश शर्मा ने कहा कि आतंकवाद का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए,वी.एच.पी. व बजरंग दल का एक एक कार्यकर्ता तयार है।
जतिंदर शर्मा विभाग अध्यक्ष ने कहा कि वीएचपी सम्पूर्ण हिंदू समाज और परिवार के साथ खड़ा है।उन का बलिदान व्यर्थ नहीं जायेगा।
इस मौके पर मनी वर्मा,मोहन लाल,साईं दास आदि उपस्थित थे।