हार्ट की प्रॉब्लम से जूझ रहे 1 महीने के बच्चे के इलाज के लिए हेल्प एंड सोसाइटी आई आगे
गुरदासपुर सुशील बरनाला-:
– सोसाइटी ने बच्चे के इलाज के लिए भेंट किए 15 हजार रुपए
— मरणोपरांत अच्छे कर्मों को ही रखा जाता है याद- एडवोकेट धीरज शर्मा
गुरदासपुर। हर बार की तरह इस बार भी हेल्पिंग हैंड सोसाइटी ने पंजाब प्रधान एडवोकेट धीरज शर्मा के नेतृत्व में समाज सेवक बीडी नंदा के हाथों से एक जरूरतमंद परिवार के बेटे के इलाज के लिए 15000 की राशि भेंट की। बता दें कि बीडी नंदा समाजसेवा के कार्यों से जाने जाते है।
पंजाब प्रधान एडवोकेट धीरज शर्मा ने बताया कि बहरामपुर रोड निवासी सुरेंद्र पाल का 1 महीने के बेटे को हार्ट की प्रॉब्लम है। जिसको कुछ दिन पहले सिविल हॉस्पिटल गुरदासपुर के डॉक्टरों ने अमृतसर के एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया था। उन्होंने बताया कि उक्त बच्चे के इलाज के लिए अब तक परिवार की ओर से 3 लाख का खर्चा आ चुका है। परिवार ने इलाज के लिए अपने घर का कुछ सामान भी बेच डाला है। लेकिन अब परिवार बच्चे का आगे इलाज करवाने के लिए असमर्थ है। उन्होंने कहा कि इस बारे में जब उनकी सोसाइटी को पता चला तो विचार विमर्श करने के बाद सोसायटी के सदस्यों ने परिवार की मदद करने का फैसला लिया। जिसके चलते आज परिवार की आर्थिक मदद के लिए 15 हजार रुपए का चेक बच्चे के नाना रजिंदर कुमार को सौंपा गया।
पहले भी परिवार के दो बच्चों की हो चुकी है मौत-
एडवोकेट शर्मा ने बताया कि उन्हें पता चला है कि सुरेंद्र पाल के घर पहले भी एक बेटे ने जन्म लिया था लेकिन 2 महीने के बाद उसकी मृत्यु हो गई। इसके बाद उनके घर एक बच्ची ने जन्म लिया लेकिन उसकी भी 4 महीने के बाद मौत हो गई। जब भी अब नव जन्मे बच्चे को हार्ट की शिकायत आई है। उन्होंने कहा कि सुरेंद्र पाल किराए के मकान पर रह रहा है । उन्होंने कहा कि यदि कोई भी इस परिवार की सहायता करना चाहते हैं तो परिवार के सदस्य के फोन नंबर 9988031566 पर या फिर उनकी सोसाइटी के साथ संपर्क कर सकते हैं।
समाज में करने चाहिए अच्छे कर्म-
एडवोकेट धीरज शर्मा ने कहा कि दुनिया में ना तो राजे रहे और ना ही महाराजे रहे हैं। उन्होंने कहा कि मौत एक अटल सच्चाई है। लोगों के अच्छे कर्म ही पीछे रह जाते हैं। इसलिए जीवन में हमेशा ही अच्छे काम करने चाहिए ताकि आने वाली नौजवान पीढ़ी हमारे किए हुए अच्छे कार्यों को याद रखें और उनसे प्रेरणा लेकर आगे अच्छे कर्म करते रहें। उन्होंने कहा कि उनकी सोसाइटी पिछले कई वर्षों से बिना किसी स्वार्थ के जरूरतमंद लोगों की मदद करती आ रही है। इस मौके पर ईटीओ एक्साइज नीरज महाजन, दैविक शर्मा, हरदीप सिंह और गुरविंदर उपस्थित थे।