टांडा मैं कुछ शरारती तत्वों द्वारा 30 गायों की हत्या करके फेंकने का मामला सामने आऐया ।
गुरदासपुर सुशील बरनाला-:
शिवसेना समाजवादी की एक विशेष मीटिंग राष्ट्रीय प्रधान शेर ए हिंद श्री कमलेश भारद्वाज व राष्ट्रीय चेयरमैन एडवोकेट हनी भारद्वाज जी के दिशा निर्देशों पर गुरदासपुर में मैडम पुष्पा गिल राष्ट्रीय उप प्रधान की अध्यक्षता में संपन्न हुई मैडम पुष्पा गिल ने कहा कि टांडा मैं कुछ शरारती तत्वों द्वारा 30 गायों की हत्या करके फेंकने का मामला सामने आया है जिसका शिवसेना समाजवादी कड़े शब्दों में निंदा और विरोध करती है मैडम पुष्पा गिल ने कहा कि ऐसा घिनौना काम करने वाले शरारती तत्वों पर पंजाब सरकार वो पंजाब पुलिस जल्द से जल्द गिरफ्तार करके उन्हें सख्त से सख्त सजा दे अगर इन शरारती तत्वों को जल्द से जल्द गिरफ्तार ना किया गया तो शिवसेना समाजवादी पंजाब भर में रोष प्रदर्शन करेगी जिसकी जिम्मेवारी प्रशासन की होगी