शिवसेना समाजवादी गुरदासपुर में मीटिंग हुई
गुरदासपुर सुशील बरनाला-:
शिवसेना समाजवादी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शेर ए हिंद श्री कमलेश भारद्वाज व राष्ट्रीय चेयरमैन एडवोकेट हनी भारद्वाज जी के दिशा निर्देशों पर मैडम पुष्पा गिल राष्ट्रीय उप प्रधान की अध्यक्षता में गुरदासपुर में मीटिंग संपन्न हुई मैडम पुष्पा गिल ने कहा कि जहां एक तरफ कंजक पूजन करके मां के जयकारों से पूरा देश गूंज रहा था वही गुरदासपुर के गांव दोरंगला मैं एक शरारती तत्व लंगर में लगे भवन में माता रानी की मूर्ति के साथ बेअदबी की जिसका शिवसेना समाजवादी कड़े शब्दों में निंदा और विरोध करती है और मैडम कुछ पागल ने कहा कि जब हमें पता चला कि दोरंगला गांव में किसी शरारती तत्व ने बेअदबी की घटना की है तो मैडम पुष्पा गिल तुरंत अपने साथियों समेत गांव दोरंगला पहुंच गए और सभी हिंदू संगठनों और स्थानीय लोगों के साथ शरारती तत्वों के खिलाफ दोरंगला में धरना प्रदर्शन किया गया और दोषी को पुलिस के हवाले करके उसके खिलाफ 295a का पर्चा दर्ज करवाया गया और दोषी को सलाखों के पीछे डाला गया मैडम पुष्पा गिल ने चेतावनी देते हुए कहा कि वह किसी भी कीमत पर पंजाब का माहौल किसी को भी खराब नहीं करने देंगे और शरारती तत्वों को भी चेतावनी देते हुए कहा कि अगर वह लोग अपनी हरकतों से बाज ना आए तो शरारती तत्वों के घरों के बाहर धरना दिया जाएगा शिवसेना समाजवादी सभी धर्मों का सत्कार करती है और वह किसी भी धर्म की बेअदबी को बर्दाश्त नहीं करेगी शिवसेना समाजवादी पिछले लंबे समय से आंतकवाद और नशे के खिलाफ लड़ाई लड़ती आई है और लड़ती रहेगी और मैडम पुष्पा गिल ने एसएसपी गुरदासपुर और पुलिस प्रशासन के सभी ऑफिसर का धन्यवाद किया जिन्होंने मौके पर दोषी को पकड़कर उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की