सिखों के हर पंथक मुद्दे को गंभीरता से हल कर रही है मोदी सरकार: गुरदयाल सिंह
फगवाड़ा, 11 फरवरी (Reet preet pal Singh ): विधानसभा हलका फगवाड़ा के भाजपा प्रत्याशी विजय सांपला को गांव खलियान में भाजपा की गठबंधन वाली पार्टी अकाली दल (संयुक्त) के प्रदेश सचिव गुरदयाल सिंह की अगुवाई में भारी समर्थन मिला।
आज यहां बस स्टैंड पर विजय सांपला ने गुरदयाल की अगुवाई में पार्टी वर्करों के जनसमूह द्वारा भाजपा को समर्थन देने के लिए वहां मौजूद सभी का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि जहां गुमराह करने वाले अपना नुकसान करते हैं, वहीं वह लोगों को भी नुकसान करते हैं। ऐसा करके वह समाज में एक बड़ी दरार डाल रहे हैं। उन्होंने ऐसे लोगों को अपील की कि वह मिलकर चलें तथा गुरूओं की बाणी की सांझीवालता वाले संदेश पर चलना चाहिए।
इस अवसर पर अकाली दल (संयुक्त) प्रदेश सचिव गुरदयाल सिंह ने कहा कि अकाली दल (संयुक्त) भाजपा की भाईवाल पार्टी है, जिसके मद्देनजर भाजपा के प्रत्याशी को जिताना उनका अहम लक्ष्य रहेगा। उन्होंने कहा कि उनकी पूरी टीम विजय सांपला की जीत के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि सिखों की पंथक मांगों को केंद्र की भाजपा सरकार पूरा कर रही है, जैसे कि करतारपुर साहिब कारीडोर खुलवाना, सिखों के लिए सम्मान वाली बात है। उन्होंने कहा कि अब भाजपा द्वारा लंबे समय से देश की अलग-अलग जेलों में नजरबंद बंदी सिखों की रिहाई करवाई जा रही है। अकाली दल (संयुक्त) के नेता ने कहा कि आने वाले समय में सिखों के सभी मसले बातचीत द्वारा भाजपा सरकार द्वारा हल करवाए जा रहे हैं। उन्होंने मौजूद लोगों को अपील की कि सूझवान राजनीतिज्ञ, लोगों के नुमाइंदे, हलका फगवाड़ा से प्रत्याशी विजय सांपला को भारी बहुमत से जिताकर विधानसभा में भेजा जाए, ताकि वह हलके की समस्याएं हल करवा सकें।