गुरदासपुर, 16 जून (अंशु शर्मा शिवा) –
पावरकाम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए बिजली चोरी कर रहे एक सरपंच को भारी जुर्माना किया है।
जानकारी देते हुए देहाती उप मंडल इंजी. जतिंदर शर्मा ने बताया कि पावरकाम के एमएमडीएस पठानकोट को फोन के माध्यम से शिकायत मिली थी कि गुरदासपुर के गांव हल्ला में एक सरपंच बिजली चोरी कर रहा है। शिकायत मिलने के बाद वह टीम के साथ उक्त गांव पहुंचे और देखा कि बिजली का मीटर बंद पड़ा हुआ था। जबकि सरपंच सरेआम बिजली चोरी कर रहा था। सरपंच को मौके पर ही करीब 3 लाख 10 हजार रुपए का जुर्माना किया गया। इसके अलावा कार्रवाई को लेकर थाना वेरका में शिकायत दर्ज करवाई गई है।
उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह बिजली चोरी न करें। यदि कोई बिजली चोरी करता हुआ पकड़ा गया तो उसके खिलाफ बनती विभागीय कार्रवाई की जाएगी।