*ट्यूबल,नल आदि के इर्द गिर्द पेड़ पौधे लगाने से कई तरह के बाधाएं दूर होती है/पंडित सुरेश शर्मा
*हर व्यक्ति को अपने जीवन में किसी भी खुशी के समय पेड़ पोधा जरूर लगाए/पंडित सुरेश कुमार शर्मा
होशियारपुर/दलजीत अजनोहा
मजूदा समय में बहुत सारे लोग किसी न किसी आपदा में ग्रस्त होकर दुनियावी सुख सुविधा की तलाश के लिए अध्यात्म को अपनाते है और समाधान के लिए कई तरह के ढंग अपनाते है इस तरह की बातों को।लेकर क्षेत्र के प्रमुख पंडित सुरेश कुमार शर्मा ने बताया के इस तरह की बाधाओं के समाधान के किए मनुष्य को चाहिए के सब से पहले तो बह अपने बुजुर्गों द्वारा अपनाए जाते ढंग जरूर अपनाएं जिन मैं सब से पहले तो बह यह प्रयास जरूर करे के यहां कही भी पानी का श्रोत बेशक नल,ट्यूबल या अन्य कोई साधन हो उसके इर्द गिर्द फलदार,छाया दार, अशुधि वाले पेड़ पौधे लगाए इस तरह करने से यहां पर्यवर्ण स्वश और साफ होगा बही पर किसी भी तरह की आधी वियाधी या कोई अन्य दिक्त होगी उसका अपने आप समाधान होगा और घर में सुख शांति समृद्धि आएगी इस लिए हर व्यक्ति को चाहिए के बह अपने जीवन काल में किसी भी खुशी के समय पेड़ या पोधा जरूर लगाए