इंडिया क्राइम न्यूज़ ), संजीव मेहता संजू, सुनील चंगा )
बटाला सिटी में नशा बेचने क्राइम करने और गुंडा तत्व बाज आ जाएं नहीं तो उनके लिए जेल की सलाखें खुली है, डी एस पी संजीव
बटाला में 11 लूटखोह करने और नशा बेचने वाले, और लूट का सामान खरीदने वाला सुनार उज्जवल होंडा गिरफ्तार ,लाखों का सोना बरामद
आज बटाला के एस एस पी जीके दिशा निर्देश पर बुरे पुरुषों की भाल के लिए चलाई गई मुहेम् के तहत बटाला सिटी के सिंघम होनहार और निडर डी एस पी संजीव कुमार जी की सूझबूझ से और सिटी एस एच ओ जसजीत सिंह सिविल लाइन के एस एच ओ प्रभजोत सिंह, बटाला सीआईए स्टाफ के ऑपरेशन दौरान चोरी और लूट को करने वाली वारदातों को अंजाम देने वाले दो व्यक्तियों को पुलिस द्वारा पकड़ा गया आरोपी शमशेर सिंह पुत्र हंस सिंह वासी हर पुरा थाना घुमान् , दूसरा आरोपी प्रभजोत सिंह उत्तर राजेंद्र सिंह वासी खान फता थाना किला लाल सिंह तारीख 24 8 2024 को पड़कर इनसे पूछताछ की गई सिविल लाइन आते एरिया से की गई लूट खोह की गई सोने की चेनी और बालियां भी बरामद की गई और अलग-अलग जहां से लूट खोह किया गया सोने का सामान भी बरामद किया गया और साथ में एक मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया जब दोषियों से सख्ती से पूछा गया कि सोने का माल कहां है तो उन्होंने बताया कि बटाला के एक सुनार वासी भंडारी मोहल्ला उज्जवल हान डा नाम के व्यक्ति को चोरी का सोना बेचते थे कम रेट ऊपर , सुनार दोषी उज्जवल को भी गिरफ्तार किया गया इन दोषियों से पूछताछ करने के बाद पता चला कि कुछ दिन पहले गौशाला रोड बटाला मे भी किसी बुजुर्ग औरत की बालियां उतारी गई थी सभी दोषियों को सिटी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे भी कई खुलासे होने की संभावना है