फगवाड़ा, फरवरी (Reet preet pal Singh ): फगवाड़ा के वार्ड नंबर 47 हदियाबाद मे पूर्व पार्षद नीतू दुग्गल की अगुवाई में चुनाव प्रचार किया गया। जिसमें भाजपा प्रत्याशी विजय सांपला ने विशेष तौर पर शिरकत कर भाजपा के हक में वोट मांगे।चुनाव प्रचार दौरान सांपला ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में बढिया काम किए हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने देश हित में जो काम किये उनका जबाव जनता आने वाले चुनावों में भाजपा को वोट डाल देगी।सांपला ने कहा कि जिस प्रकार अकाली भाजपा सरकार के समय प्रदेश में शहरों व ग्रामीण क्षेत्रों का विकास किया है वैसे ही जीत के बाद वह अधुरे कार्य को आगे बढ़ायगे। उन्होंने सभी वोटरों को भाजपा के हक में वोट डालने की अपील की।इस अवसर पर नगर कौंसिल के पूर्व अध्यक्ष बलभद्र सेन,अशोक दुग्गल,गुरदीप दीपा,सुनील मदान,काला,अनिरुद्ध कुमरा,सुमित भारद्वाज,दीदार सिंह,सुच्चा सिंह,भारत भूषण,अवतार सिंह तारी,हरभजन सिंह,जसबंत सिंह,राघव दुग्गल,विकास,लाडी, के अलावा अन्य उपस्थित थे।
फोटो 1 पीएचजी
फगवाड़ा के वार्ड नंबर 47 मानव नगर में वोटरों के साथ मंच पर उपस्थित भाजपा प्रत्याशी विजय सांपला साथ है। बलभद्र सेन दुग्गल,गुरदीप दीपा,अशोक दुग्गल व अन्य।
फोटो 1 पीएचजी
मुहल्ला मानव नगर में चुनाव प्रचार में उपस्थित मुहल्ला वासी।