फगवाड़ा, 14 फरवरी: (Reet preet pal Singh )गांव कोट रानी में श्री गुरु रविदास जी के प्रकाशोत्सव मौके निकाली गई प्रभात फेरी में भाजपा प्रत्याशी विजय सांपला ने हाजरी दर्ज करवाते हुए माथा टेका। इस अवसर पर सांपला ने लोगों को श्री गुरु रविदास महाराज जी के दर्शाए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर गांव के विकास के बारे बातचीत करते हुए कहा कि जब भी फगवाड़ा में भाजपा जीती है, तब ही गांव का विकास हुआ है। इस अवसर पर पार्षद श्री नरेश कुमार, सोनू, विजय, परमजीत, नंदी तथा अन्य गांववासियों ने सांपला का गांव में पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया।