बीती देर रात गुरदासपुर शहर में हुआ था गुंडागर्दी का नंगा नाच,,,, शहर की दो दुकानों पर हथियार बंद हमलावरों ने किया था हमला,,, हुए थे फायर,,,,
कई दुकानदार हुए थे जख्मी
सिविल अस्पताल गुरदासपुर में ज़ख्मी हुए दुकानदारों का हल्का विधायक बरिंदरमीत सिंह पहाड़ा के पिता वह छोटे भाई ने जाना हाल चाल,,
, बीती देर रात गुरदासपुर में गुंडागर्दी का नंगा नाच हुआ था जिसमें,,, शहर की दो दुकानों को हथियार बंद हमलावरों ने तेजधार हथियारों के साथ बुरी तरह तोड़फोड़ किया,,, और हवाई फायर भी किए थे,,,, और गुरदासपुर के तीन दुकानदारों को तेज धार हथियारों के साथ हमला कर बुरी तरह घायल भी किया था,,,, जिन्होंने भाग कर अपनी जान बचाई थी,,, जिनकी दुकानों पर भी बुरी तरह तोड़-फोड़ की गई थी,,, जिन दुकानदारों का लाखों रुपए का नुकसान हो चुका है,,, आज उनका हाल-चाल जानने के लिए हल्का गुरदासपुर के कांग्रेस पार्टी के विधायक बरिंदरमीत सिंह पहाड़ा के पिता लेबर सेल पंजाब के चेयरमैन गुरमीत पहाड़ा और छोटे भाई के. पी पहाड़ा कांग्रेस जनरल सेक्रेटरी पंजाब ने गुरदासपुर के सरकारी अस्पताल पहुंच कर हलचल जाना,,, और फिर उनकी तोड़ी गई दुकानों का भी दौरा किया,,, इस मौके पर उनके साथ व्यापार मंडल के प्रधान दर्शन महाजन,, इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के प्रधान रंजू महाजन भी उपस्थित थे,,,।
इस मौके पर बोलते हुए हल्का बधाई के छोटे भाई के पीपाड़ा ने कहा के गुरदासपुर शहर में गुंडागर्दी का नंगा नाच हुआ है उन्होंने रोप लगाया के यह राजनीतिक लोगों की छह पर हमलावरों ने सरेआम गुरदासपुर की दुकानों को निशाना बनाया है और उनको हमला कर जख्मी किया है उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि शहर का माहौल खराब करने के लिए कई राजनितिक लोग इनको फनडीग कर रहे हैं,,, नशा प्रोवाइड करवा रहे हैं,,,,यहां तक कि हल्के के विधायक के परिवार को धमकी दी जा रही है,,,, और कांग्रेसी सपोर्टर को जान से मारने की धमकी दी गई है उन्होंने पुलिस प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द गुंडा गर्दी ओर शांति भंग करने वालों को गिरफ्तार ना किया गया तो आने वाले दिनों में शहर के सभी दुकानदार,, शहर के लोग,,,हर कांग्रेस पार्टी का वर्क सड़कों पर उतर आएगा जिसकी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी,,,, उन्होंने कहा के अगर किसी ने हमें वोट डाला है जा नहीं डाला है,,, हम हर शहर वासी के साथ खड़े हैं और गुरदासपुर हल्के की शांति किसी भी कीमत पर बगं नहीं होने देंगे