पंजाब में अब दूसरा पन्नू पैदा नही होने देंगे।
गुरदासपुर 25 मई (अंशु शर्मा) – आज शिवसेना बाला साहेब ठाकरे की विशेष बैठक जिला उपाध्यक्ष रमन शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।इस मौके पर
शिवसेना बाला साहेब ठाकरे के प्रांतीय उपाध्यक्ष व 6 जिलों के इंचार्ज हरविंदर सोनी ने अकाल तख्त के जत्थेदार हरप्रीत सिंह द्वारा सिखों को हथियार रखने चाहिए के बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है तथा उन्होंने मांग की है कि सिखों को भड़काने वाले इस बयान को वे तुरंत वापिस लें।
सोनी ने कहा कि ज्ञानी हरप्रीत सिंह क्या पंजाब को तालिबान की तरह बनाना चाहते है क्या वे आतंकी गुरपतवंत पन्नू की तरह सिखों को भड़काकर खालिस्तान की नींव रखना चाहते हैं।उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि हिन्दू सिख के भाईचारे को खराब करने वाली हर सोच की वे निंदा करते हैं फिर वो सोच चाहे आतंकी पन्नू की जो या फिर अकाल तख्त के जत्थेदार की हो।
सोनी ने कहा कि शिवसेना बाला साहेब ठाकरे सिखों को भड़काने का प्रयास करने वाला कोई दूसरा पन्नू पैदा नही होने देगी।
सोनी ने कहा कि जिस तरह कुछ ही सालों में पंजाब में हिन्दू मारे गए हैं उसको देखते हुए सिखों से ज़्यादा तो हिंदुओं को हथियार रखने की ज़रूरत है।उन्होंने कहा कि पता नही कौन सी असामाजिक ताकत ज़िम्मेदार लोगों से भी ऐसे बयान दिलवा रही है जबकि सर्वविदित है ऐसी ताकतें पंजाब का हिन्दू सिख भाईचारा खराब कर पंजाब में आतंकवाद को पुनः लाने का निरंतर प्रयास कर रही हैं जिसकी ताज़ा उदाहरण पटियाला हिंसा की घटना है फिर भी कई सम्भ्रान्त लोग सिखों को भड़काने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं जो कि निंदनीय है इसलिए वे पुनः मांग करते हैं कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जिस तरह भ्रष्टाचार को खत्म करने की मिसाल पेश की है उसी तरह पंजाब का माहौल खराब करने वालों पर भी सख्ती करें फिर चाहे वो कोई राजनीतिक नेता हो या फिर धार्मिक व्यक्ति हो।
इस मौके पर राज्य सचिव आशीष अरोड़ा,विनोद जोशी,राजू ठाकुर,विक्रम सलारिया,पुनीत शर्मा आदि उपस्थित थे।