गुरदासपुर सुशील बरनाला -:
बटाला रोड शिव भूमि गुरदासपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ केसन सेवकों तथा सेवा भारती के कार्यकर्ताओं ने मिलकर के पौधारोपण किया इस अवसर पर श्री श्री राजेश जी नगर कार्यवाह डॉ राजीव अरोड़ा सनी सनी जी मुकुल जी मोहित जी प्रदीप जी धर्मेश जी और सेवा भारती के प्रधान श्री अजय पुरी जी अशोक महाजन जी अशोक गुलेरी जी विक्रम जी विपन जी तथा वरुण शर्मा उपस्थित थे इस अवसर पर 18 प्रकार के 25 पौधे लगाए गए पिछले शुक्रवार को बनवाला गांव के संघ स्थान पर गांव के प्रमुख लोगों के साथ मिलकर स्वयंसेवकों ने 18 प्रकार के 40 पौधे लगाएं गुरदासपुर के गौशाला बटाला रोड में इसी प्रकार 10 पौधे लगाए गए इन पौधों की संभाल की जिम्मेदारी बी ली गई डॉक्टर राजीव अरोड़ा