इलाके कि हर भाई बहन के साथ उसके दुख सुख में शामिल हैं । स्वर्ण सिंह सलारिया l
गुरदासपुर सुशील कुमार बरनाला-:
आज एक विशेष भेंट में सफाई कर्मचारी पंजाब के प्रधान श्री राजकुमार जी अपने साथियों श्री विजय खोसला ,श्री जितेंद्र सिंह भट्टी, श्री वारिस ,श्री गुरु दर्शन सिंह जी और अक्षय कुमार जी के साथ सलारिया जनसेवा फाउंडेशन के चेयरमैन श्री स्वर्ण सिंह जी को उनके मुख्य कार्यालय द वाइट मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में मिले। अनेक विषयों पर चर्चा हुई और आने वाले सभी साथियों ने श्री स्वर्ण सिंह सलारिया या जी के नेतृत्व में अपनी आस्था और समर्पण व्यक्त किया। उन्होंने विश्वास दिलाया कि वह हमेशा श्री स्वर्ण सिंह सलारिया जी के साथ हैं क्योंकि वे हमेशा इस इलाके कि हर भाई बहन के साथ उसके दुख सुख में शामिल हैं ।श्री स्वर्ण सिंह सलारिया जी ने भी आए हुए अतिथियों का स्वागत किया , धन्यवाद किया। साथ ही साथ विश्वास भी दिलाया कि वह अपने क्षेत्र के लोगों को सभी समस्याओं को हल करने में हमेशा तत्पर रहते हैं और अपने प्रभाव से हर किसी का काम कराने में अपना पूरा योगदान देते हैं।