गोस्वामी श्री गुरु नाभा दास जी की मीटिंग सम्पन्न।
गुरदासपुर सुशील कुमार बरनाला-:
गोस्वामी श्री गुरु नाभा दास महासमिति की मीटिंग नव निर्वाचित चेयरमैन श्री राकेश कुमार वावोवाल की अध्यक्षता में श्री गुरु नाभा दास जी के मंदिर गांव वावोवाल में हुई महांसंमिति पंजाब के प्रधान महाशय युद्ध बीर सिंह शोंरिया चक्र विजेता ने प्रेस को जानकारी देते हुए कहा कि राकेश कुमार जी ने इस पवित्र पदवी को संभालते हुए छोटे भाई मोहनी ओर परिवार के साथ श्री गुरु नाभा दास कमेटी वावोवाल निवासियों ने खुशी जाहिर करते हुए मंदिर में आयें हुए सभी सदस्यों को चाय पार्टी देकर महांसंमिति पंजाब का धन्यवाद किया इस मौके पर मीटिंग का संचालन श्री राजकुमार कलोतरा महासचिव ने किया सभी सदस्यों को बारी बारी से अपने अपने विचार व्यक्त किए वावोवाल के मंदिर कमेटी के प्रधान श्री डैनी ओर डा, सतीश कुमार ने आईं हुई संगत का धन्यवाद किया शहरी प्रधान श्री रमेश कुमार काली जी ने शहर से सभी समितियों को साथ लेकर मीटिंग में महांसंमिति पंजाब की देखरेख में काम करने ओर गुरु नाभा दास जी महाराज को घर घर जाकर जीवनी के बारे में जानकारी देने पर जोर दिया जिला बाड़ी के प्रधान ललितओर कैशियर वलविंदर ने गुरु नाभा दास जी की कथा करने की बात कही शहरी कमेटी के चीफ अडवाइजर श्री केवल कृष्ण कलोतरा ने साथ देने पर जोर दिया गया महांसंमिति पंजाब के सीनियर मीत प्रधान श्री मास्टर प्रेम डलोतरा ने कहा कि श्री गुरु नाभा दास जी महाराज का प्रचार प्रसार कोई दो तीन साल से नहीं बल्कि 1980 से गांव हल्ला गुरदासपुर से शुरू हुआ था जो आज पंजाब में शिखर पर पहुंच गया है अब नौजवान बच्चों को ओर मेहनत करनी होगी महांसंमिति पंजाब के कैशियर श्री सुरेन्द्र पाल जी ने गुरदासपुर ने श्री गुरु नाभा दास जी चौंक के वारे प्रगति को सफल बनाने हेतु खुलासा किया गया महांसंमिति पंजाब के प्रधान ने सभी समितियों के सदस्यों को आगे बढ़ाने पर जोर दिया और गुरु नाभा दास जी महाराज के साथ साथ हर इंसान को अपने अपने मां बाप को सुख देने पर जोर दिया बड़ों का आदर सत्कार करना चाहिए बड़ों को छोटों के प्रति स्नेह और प्यार करना चाहिए इस पवित्र मंदिर में बैठे हुए सभी सदस्यों को ओर नव निर्वाचित चेयरमैन और बाईस चेयरमैन को महांसंमिति पंजाब की तरफ से शुभकामनाएं देते हुए आशीर्वाद दिया अंत मे बाईस चेयरमैन श्री लेख राज जी ने सभी समितियों को साथ लेकर शोभा यात्रा में शामिल होने पर जोर दिया शिरोमणि मंदिर गांव हल्ला को ओर मेहनत कर के विकसित करने की जरूरत है श्री राकेश कुमार चेयरमैन ने श्री गुरु नाभा दास महासमिति पंजाब में विशेष भूमिका जिम्मेदारी निभानेवाले को महांसंमिति की और संमानित किया जाएगा इस नियुक्ति पर आभार प्रकट करते हुए शुक्रिया किया गया इस मौके पर श्री जोगिंदर प्रधान उच्चा पिंड प्रधान औजला प्रधान संदीप ओर साथी गांव बाहमनी बहरामपुर रोड प्रेम पाल काठा श्री संजीव वाला श्री सरवन कुमार सरपंच वरनाला श्री महिंदर पाल कलोतरा एडवोकेट श्री प्रकाश सरमाल श्री नारायण दास इस्लामाबाद के अतिरिक्त 50 ओहदे दारो ने इस पवित्र मीटिंग में हिस्सा लिया