यात्रा पर हमला होना और हिंसा भड़काना एक सोची समझी साजिश का परिणाम है _______मैडम पुष्पा गिल
गुरदासपुर सुशील कुमार बरनाला/सोहन लाल तारागढ़-:
शिवसेना समाजवादी की राष्ट्रीय उप प्रधान मैडम पुष्पा गिल ने कहा कि हरियाणा के नूहू क्षेत्र में धार्मिक शोभायात्रा में विशेष समुदाय की तरफ से पत्थरबाजी करके हिंसा भड़काने की घटना का शिवसेना समाजवादी कड़े शब्दों में निंदा करती है मैडम पुष्पा गिल ने कहा कि इस यात्रा को लेकर पहले से ही तनाव की स्थिति बनी हुई थी यह यात्रा नूहू से निकलकर फिरोजपुर जाने वाली थी इस यात्रा को ना निकालने का किसी विशेष समुदाय द्वारा पहले ही अल्टीमेटम दिया गया था इस यात्रा पर हमला होना और हिंसा भड़काना एक सोची समझी साजिश का परिणाम है मैडम पुष्पा गिल ने कहा कि शिवसेना समाजवादी केंद्र सरकार और हरियाणा सरकार से अपील करती है कि हिंदू भाईचारे की सुरक्षा यकीनी बनाने हेतु जो प्रबंध किए जाएं और जिन लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है और पथराव कर हिंसा भड़का आई है उन लोगों के जल्द से जल्द पहचान कर सख्त से सख्त सजा दी जानी चाहिए