नशा बेचने और करने वालों को किसी कीमत में बक्सा नहीं जाएगा नशा बेचने वाले बाज आ जाएं बटाला में नशा खत्म करना ही मेरा पहला उद्देश्य है, एसपी रमनिंदर सिंह देओल
इंडिया क्राइम न्यूज़ ) (संजीव मेहता संजू ) पंजाब के डीजीपी की ओर से चलाई गई नशा विरोधी मुहेम के तहत आज बटाला में एसपी इन्वेस्टिगेशन श्री रमनिंदर सिंह देओल जी ने पत्रकारों से विशेष बातचीत करते हुए बताया कि बटाला के एस एस पी श्री अश्विनी गोटियाल जी के दिशा निर्देश पर बटाला में नशा बेचने वालों पर पूरा शिकंजा कसा जाएगा और नशा बेचकर बनाई गई प्रॉपर्टी भी जबत की जाएगी नशा खत्म करना ही हमारा उद्देश्य है बटाला शहर में जिस इलाके में नशा बिक रहा है वहां पर पुलिस रेड कर रही है और नशा बेचने वाले पकड़ सलाखों के पीछे भेज रही है पंजाब पुलिस का पहला कर्तव्य है कि वह पंजाब से नशा मुक्त करवाना और लोगों में शांति बहाल करना और पंजाब के लोगों से अपील की है कि नशा माफिया के खिलाफ लोग पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ दे ताकि पंजाब से नशा दूर किया जा सके और जो लोग नशे से मर रहे हैं उनके परिवारों को बचाया जा सके बटाला के एसपी ऑपरेशन श्री रामनिंदर सिंह देओल जी ने नशे के विरुद्ध बटाला में चलाया अभियान और बटाला से नशा खत्म करने की खाई कसम बटाला के लोगों से अपील की है कि जो भी व्यक्ति नशा करता है उनकी जानकारी पुलिस प्रशासन को दी जाए ताकि उन नशा करने वाले व्यक्तियों को नशा मुक्त केंद्र में भेज कर उनकी जान बचाई जा सके इस मौके पर उनके साथ डीएसपी लवदीप सिंह जी और बटाला सिविल लाइन के इंस्पेक्टर प्रभजोत सिंह हाजिर थे














