बटाला के डीएसपी आजाद दविंदर सिंह जी ने हिंदू संगठनों से की एक विशेष प्रेस वार्ता
इंडिया क्राइम न्यूज़ (संजीव मेहता संजू )आज एसएसपी बटाला अश्विनी गोटियाल के दिशा निर्देश अनुसार डीएसपी सिटी आजाद देवेंद्र सिंह ने सभी हिंदू संगठनों से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि सभी हिंदू संगठनों से आज मुलाकात करके यह बताया गया कि जो पिछले बीते दिनों में लुधियाना में गठित हुई घटना के बारे में और सभी हिंदू संगठनों से अपील की गई की अपने आस-पड़ोस मैं शरारती अंसरो पर ध्यान रखें और और जीने नेताओं के पास सिक्योरिटी गार्ड तैनात किए हुए हैं वह कहीं भी अकेले ना आए जाए और सिक्योरिटी गार्ड्स को भी साफ हिदायत देते हुए कहा कि जिस भी नेता के साथ उनको तैनात किया गया है वह अपनी ड्यूटी निष्ठा और निबंध ईमानदारी से निभाएं अगर किसी गार्ड को भी कहीं आना जाना है या छुट्टी चाहिए तो वह अपने पास पड़ोस के थाने में सूचना दें और अपनी जगह दूसरे गार्ड की ड्यूटी लगाई इस संबंध में शिवसेना बाल ठाकरे के सीनियर उप प्रमुख रमेश नय्यर शिवसेना के अंकित अग्रवाल शिवसेना से विकास शर्मा और अन्य नेता मौके पर उपस्थित थे