बटाला में पंजाब पुलिस की ओर से वृक्ष लगाने के लिए की गई मुहेम शुरू पेड़ पौधे और वृक्ष ही हमारा जीवन है यदि वृक्ष नहीं लगाई तो मनुष्य का अस्तित्व ही खत्म हो जाएगा , सिटी एस एच ओ जसजीत सिंह
इंडिया क्राइम न्यूज़ (संजीव मेहता संजू )
आज बटाला में पंजाब पुलिस के सिंघम सिटी एस एच ओ जसजीत सिंह जी की और से वृक्ष और पेड़ बूटे लगाकर एक मुहिम शुरू की गई एस एच ओ जसजीत जी ने सबसे पहले बूटे सिटी थाना मे लगाये उन्होंने विशेष तौर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि पर्यावरण को बचाने के लिए सार्थक प्रयास शुरू किए गए हैं और ग्लोबल वार्मिंग से जूझ रहे लोगों के लिए एक बहुत बढ़िया सार्थक प्रयास शुरू किया गया उन्होंने आगे बताया कि आने वाले दिनों में बहुत बड़ी मात्रा में वृक्ष और बूटे लगाए जाएंगे देश में पर्यावरण की स्थिति खराब होने पर पानी और भोजन की कमी आवश्यक हो सकती है हमें पानी का इस्तेमाल सही तरीके से करना चाहिए ताकि आने वाली पीढियां को किसी प्रकार की मुश्किल ना हो वृक्ष लगाने से तापमान में कमी आती है और लोगों के स्वास्थ्य के लिए बहुत ही अच्छा होता है जलवायु और पेड़ पौधे पर्यावरण को बचाने के लिए सार्थक प्रयास समय की मांग है एस एच जसजीत जीने लोगों से अपील की है कि वह अपने घर के बाहर जहां भी जगह मिलती है वहां पर पेड़ पौधे जरूर लगाए इस मौके पर उनके साथ सिटी थाना मे एडिशनल एस एच ओ सुखदेव जी सिटी थाना के मुख्य मुंशी रमन कुमार जी सुविधा केंद्र के इंचार्ज प्रकाश जी , ए एस आई नरेश कुमार , राजीव कुमार, सुखवंत कौर जी ए एस आई लीला रानी, कांस्टेबल अमनदीप जगप्रीत सिंह , हेड कांस्टेबल प्रदीप कुमार अर्शदीप सिंह, सुरेंद्र कुमार ई एच जी विशेष तौर पर हाजिर थे