बटाला शहर में गुंडाराज दिन भर दिन चलती रहती है गोलियां एक की मौत एक फरार
गुंडा तत्व और बदमाशों के हौसले बुलंद पुलिस का कोई डर नहीं
मर्डर करने वाले आरोपी का दूसरा साथी बहुत जल्दी पुलिस की गिरफ्त में होगा , एसपी गुरु प्रताप
इंडिया क्राइम न्यूज़ (संजीव मेहता संजू)
आज बटाला के पॉश इलाके राधा कृष्ण कॉलोनी शहर के अंदरूनी में दो युवकों द्वारा बटाला शहर के दो युवकों पर अंधाधुंध गोलियां चलाई गई जिसमें एक दमन गोराया नाम का व्यक्ति घायल हुआ और उसे सिविल अस्पताल में दाखिल कराया गया मरीज की हालत गंभीर देखते हुए सिविल हॉस्पिटल वालों ने उन्हें अमृतसर अमनदीप हॉस्पिटल में रेफर कर दिया कुछ घंटे बाद बाद दमन गोराया ने दम तोड़ दिया और दमन को वापस सिविल अस्पताल बटाला में लाकर पोस्टमार्टम किया गया इस संबंध में बटाला की नव नियुक्त एसपी गुरु प्रताप सोहोता से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि दूसरे आरोपी को पकड़ने के लिए टीमें बनाकर दोषी की भाल की जा रही है बहुत जल्दी दूसरा आरोपी पुलिस की पकड़ में होगा और उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि गुंडा तत्वों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा गुंडा तत्व बाज आ जाएं नहीं तो उनके लिए जेल की सलाखें खुली है, इस संबंध में शहर के लोगों से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि बटाला में गोलियां चलने से दहशत का माहौल है लोग अपने घरों में ही सहमे हुए हैं क्योंकि बटाला शहर में गुंडा तत्वों का पूरा राज है और उन्हें पुलिस प्रशासन का कोई भी डर नहीं रहा बटाला शहर में 6 महीने में कम से कम 10 बार गोलियां चल चुकी हैं