इंडिया क्राइम न्यूज़ बटाला ( संजीव मेहता सुनील चंगा ) सरकार की ओर से बड़े पैमाने पर आज आईपीएस एसपी डी एस पी रैंक और सीनियर अफसरों की बदलिया की गई और पंजाब के बहुत से मुख्य अफसर इधर से उधर तैनात किए गए जिसमें बटाला की बात की जाए तो बटाला मे भी बहुत से अफसर इधर से उधर किए गए जिसमें डीएसपी हरीश बहल जी को डीएसपी सिटी एनडीपीएस और नारकोटिक डीएसपी लगाया गया डीएसपी हरीश बहल जी पहले भी बटाला में सिटी एस एच ओ के ओहदे पर रह चुके हैंऔर बटाला मैं अपनी सेवाएं दे चुके हैं उनकी छवि एक बहुत ही ईमानदार निडर और मेलजोल वाली है डीएसपी हरीश बहल जी ने फास्ट मीडिया के पत्रकारों से विशेष बातचीत करते हुए बताया कि बटाला शहर से नशा और क्रीम खत्म करना ही मेरा मुख्य लक्ष्य होगा नशा बेचने और करने वालों को किसी कीमत पर बक्शा नहीं जाएगा और बटाला शहर के हर अच्छे व्यक्ति को पूरा सम्मान दिया जाएगा और आने वाले दिनों में नए आए डी एस पी बटाला के लिए बहुत ही चुनौतियां भरा समय होगा क्योंकि हर एक व्यक्ति को पता ही है कि पंजाब के हालात दिन भर दिन कैसे हो रहे हैं रोज ही कहीं पर लूटपाट और गोली की घटनाएं आम बात हो गई है इन घटनाओं को देखते हुए पंजाब सरकार की ओर से बहुत से बड़े अफसरों को इधर से उधर अलग-अलग शहरों में बदलियां कर दी गई है क्योंकि बटाला में नही पूरे पंजाब में एनडीपीएस के दर्ज होते रहते हैं