इंस्पेक्टर अनिल पवार जी सिटी बटाला ट्रैफिक के इंचार्ज नियुक्त बटाला में ट्रैफिक समस्या को दूर करना ही मेरा पहला कर्तव्य, इंचार्ज ट्रैफिक बटाला
इंडिया क्राइम न्यूज़ बटाला ( संजीव मेहता )आज बटाला के एस एस पी श्री अश्विनी गोटियाल जी के दिशा निर्देश पर इंस्पेक्टर अनिल पवार जी को सिटी बटाला का ट्रैफिक इंचार्ज लगाया गया पहले बी बटाला में अच्छी सेवाएं और बढ़िया सेवाएं निभाने के बाद पंजाब सरकार द्वारा की गई बदलियों और चुनाव कमीशन की हीदायतो तहत इंस्पेक्टर अनिल पवार जी
को बटाला सिटी ट्रैफिक इंचार्ज नियुक्त किया गया इंस्पेक्टर अनिल पवार जी ने फास्ट मीडिया अखबार से विशेष बातचीत करते हुए बताया कि ट्रैफिक थाना में आने वाले हर अच्छे व्यक्ति को पूरा सम्मान दिया जाएगा और उनकी पूरी सुनवाई होगी और बटाला शहर में क्राइम और ट्रैफिक कानून तोड़ने वालो को किसी भी कीमत में बक्सा नहीं जाएगा उन्होंने आगे कहा कि ट्रैफिक रूल तोड़ने वाले और ट्रैफिक के नियमों की उल्लंगना करने वाले बाज आ जाएं नहीं तो किसी भी सूरत में बक्शे नहीं जाएंगे और बटाला शहर की जनता से अपील की की वह पुलिस व प्रशासन का साथ दे ताकि शहर का सुधार हो सके और उन्होंने आगे बताया कि शहर वासी अपनी दुकानों की हद में ही अपना सामान बाहर लगे ताकि जनता को किसी किस्म की कठिनाई का सामना न करना पड़े ताकि ट्रैफिक का जाम न लग सके और लोग आराम से ट्रैफिक समस्या से निजात पा सके और बटाला वासिओ से अपील की है कि सभी अपने वाहनों पर नंबर लगवाएं और वाहनों के कागज अपने पास पूरे रखें ताकि नाके पर दिखाने पर किसी को किसी प्रकार की दिक्कत ना आए इस मौके पर ए एस आई,मनजिंदर सिंह मुख्य मुंशी, ए एस आई रणजीत सिंह रमन कुमार आदि हाजिर थे