इंडिया क्राइम न्यूज़ ( संजीव मेहता संजू) ( श्री भैरवनाथ जयंती दिन शनिवार तिथि 23,112024 को पांण्दिया मोहल्ला नजदीक मंदिर काली माता जी के पास भैरवनाथ की जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई जा रही है और सभी बटाला वासियो का जयंती पर आने का स्वागत है लोक मंदिर में आए और भैरव जयंती पर भैरव महाराज जी का आशीर्वाद प्राप्त करें प्रोग्राम सुबह हवन 10,30 लंगर 1:00 बजे और कीर्तन 9:00 बजे मंदिर में किया जाएगा चेयरमैन तीरथ राम महाजन , वाइस चेयरमैन धर्मवीर दल्ल, प्रधान मनोहर लाल जी की ओर से विनती की जाती है कि लोग मंदिर में आए और गुरु महाराज जी का आशीर्वाद प्राप्त करें इस प्राचीन मंदिर में श्रद्धालु बहुत दूर-दूर से अपनी मनते लेकर आते हैं जिनकी मन्नत पूरी होती है वह भैरव बाबा जी को शराब का भोग कई तरह की मिठाइयां लाकर बांटते हैं भैरवनाथ जयंती हर साल इस मंदिर में मनाई जाती है