लोगों की सेवा करना ही मेरा पहला कर्तव्य एसएचओ सिविल लाइन गुरदेव सिंह
बटाला(संजीव मेहता सुनील चंगा )
एसएचओ सिविल लाइन बटाला सरदार गुरदेव सिंह बटाला सिविल लाइन वासियो के लिए हो रहे हैं मसीहा साबित
बटाला के एसपी सोहेल कजिम् मीर आई पी एस की अगवाई में तनात सिविल लाइन थाना के एस एच ओ गुरदेव सिंह लोगों के लिए मसीहा साबित हो रहे हैं गुरदेव सिंह बटाला वासियो के लिए एक अलग ही पहचान रखते हैं सिविल लाइन थाना के अधीन आते एरिया में बहुत चोरियां लूट और गोलियां चलने वाले केसों पर बहुत जल्दी ही इन्होंने पकड़ डाली है और आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजा है यह काम गुरदेव सिंह जी मेहनत सदका ही सफल हुआ है और सिविल लाइन एरिया में क्राइम का ग्राफ भी बहुत कम हुआ है अब एरिया के लोगों के मन में शांति है और लोगों को कोई भी मुसीबत आने पर यहां कोई किसी कठिनाई आने पर गुरदेव सिंह के पास जाते हैं तो उनकी मुश्किल का हल बहुत ही जल्दी किया जाता है और लोगों को न्याय भी दिया जाता है गुरदेव सिंह सिविल लाइन थाना में आने वाले व्यक्तियों को पूरा सम्मान देते हैं और उनकी मुश्किलों का जल्दी ही हल करते हैं गुरदेव सिंह जी ईमानदार होने के साथ-साथ एक बहुत उच्च छवि के व्यक्ति हैं जरूर मां लोगों को थाना में आने पर ऐसे नहीं लगता कि हम किसी ऑफिसर के पास बैठे हैं इनमें बहुत ही अपनापन है गुरदेव सिंह की बात की जाए तो एक निडर ऑफीसरों की श्रेणी में आते हैं और सिविल लाइन एरिया के वासी भी इनका बहुत सम्मान करते हैं गुरदेव सिंह जी पहले भी कई थानों में एस एच ओ और कई थानों में उच्च पद पर अपनी ड्यूटी निभा चुके हैं इससे पता चलता है कि एसएचओ गुरदेव सिंह होनहार शख्सियत के अलावा होनहार ऑफिसर भी है आगे एसएचओ गुरदेव सिंह से बात करते होते उन्होंने कहा कि लोग अच्छे काम करें नशे से दूर रहे नशा बेचने वालों का नाम जग जाहिर करें हम उनकी सुनवाई अच्छी तरह से करेंगे और हर मुश्किल का हल करेंगे