फगवाड़ा फरवरी (Reet preet pal Singh ): फगवाड़ा के वार्ड नंबर 31 ओंकार नगर इलाके में भाजपा नेता प्रमोद मिश्रा की अगुवाई में चुनाव प्रचार किया गया। जिसमें भाजपा प्रत्याशी विजय सांपला ने विशेष तौर पर शिरकत कर भाजपा के हक में वोट मांगे।चुनाव प्रचार दौरान सांपला ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में बढिया काम किए हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने देश हित में जो काम किये उनका जबाव जनता आने वाले चुनावों में भाजपा को वोट डाल देगी। उन्होंने सभी वोटरों को भाजपा के हक में वोट डालने की अपील की।इस अवसर पर प्रेम,लक्ष्मण,रंजीत सिंह,महिंदर,पप्पू ठेकेदार,राज किशोर,राजू के अलावा अन्य उपस्थित थे।
फोटो 1 पीएचजी
फगवाड़ा के वार्ड नंबर 31 मुहल्ला ओंकार नगर में चुनाव प्रचार करते भाजपा प्रत्याशी विजय सांपला साथ है भाजपा नेता प्रमोद मिश्रा व अन्य।