फगवाडा़,7 फरवरी (Reet preet pal Singh ) : फगवाडा़ के मुहल्ला सतनामपुरा में भाजपा नेता राजेश शर्मा रुककी की अगुवाई में शिवसेना के आईटी सेल के परदेश अध्यक्ष भजन बत्ती, कांग्रेस के सीनियर नेता सोनू सैनी सहित अनेक युवाओं ने भाजपा का दामन थामा। युवाओं को भाजपा में राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने सिरोपा पहना शामिल किया। चुघ ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने देश हित में जो फैसले किए है उसी कारण प्रदेश का युवा भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद युवाओं के लिए नौकरी प्रति नए अवसर पैदा किए जाएंगे ताकि कोई भी युवा बेरोजगार न रहे। तरुण चुघ ने सभी युवाओं को भाजपा के पक्ष में वोट एकत्रित करने के लिए अपील की। इस अवसर पर पंकज चावला,भाजपा नेता सोहन लाल बंगा,अमित तनेजा,भज्जी,सुनील,वेदप्रकाश तनेजा,सुनील मदान,जुगनू,सैनी के अलावा अन्य उपस्थित थे।
फगवाड़ा के सतनामपुरा इलाके में युवाओं को भाजपा में शामिल करते तरुण चुघ। साथ है पंकज चावला,सोहन लाल बंगा व अन्य।