घर-घर में सांपला का भव्य स्वागत, क्षेत्र की समस्याएं हल करने का दिया भरोसा
फगवाड़ा, 10 फरवरी:(Reet preet pal Singh ) विधानसभा हलका फगवाड़ा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे विजय सांपला की चुनाव मुहिम को क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में भारी समर्थन मिला। गांव के लोगों ने भरोसा दिलाया कि वह उनको भारी बहुमत से जिताकर विधानसभा में भेजेंगे। लोगों ने उन से यह भी आशा व्यक्त की कि वह हलके के एकमात्र ऐसे प्रत्याशी हैं, जो कि ग्रामीण व शहरी क्षेत्र की समस्याओं को हल कर सकते हैं।
श्री विजय सांपला आज गांव लखपुर, चक्क प्रेमा तथा बेगमपुरा में पहुंचे, जहां गांववासियों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। गांव लखपुर में स. गुरदयाल सिंह जी की अगुवाई में गांव की कालोनी तथा 30 परिवार के करीब इकत्र करके उनकी समस्याएं सुनी तथा विजय सांपला तथा उनको अपने कार्यों के लिए अवगत करवाया। इस अवसर पर खुशहाल सिंह, गुरनाम सिंह, दलवीर सिंह, रेशम सिंह, मंगा राम, बलवीर राम, जसपाल राम, सोनिया, अजीत, महिन्द्र कौर, रेशम कौर, गुरदेव कौर, बिंदर, परमजीत, हरजोत कौर, कमलजीत कौर तथा अन्य कालोनीवासी विशेष तौर पर मौजूद थे।
इस अवसर पर गांव बेगमपुरा में अमरनाथ की अगुवाई में गांव के घर-घर जाकर चुनाव प्रचार किया तथा लोगों को विश्वास दिलाया कि भाजपा सरकार बनने पर हर हर मसले को हल किया जाएगा। इस अवसर पर गांव बेगपुरा के सरपंच कश्मीर ङ्क्षसह, देवराज, सुच्चा राम, रामपाल, सोमनाथ, जीतराम तथा अन्य गण्यमान्य व्यक्तियों द्वारा सांपला की चुनाव मुहिम में बढ़ चढक़र हिस्सा लिया गया।
गांव चक्क प्रेमा में सुखविंदर सिंह, छिंदी की अगुवाई में घर-घर जाकर सांपला द्वारा चुनाव प्रचार किया गया। इस अवसर पर गांववासी सुखविंदर सिंह, सोमदत्त, राम बाबू, अशोक कुमार, नीलम, राजू, सोनू, बुद्ध सिंह, अर्जुन, वरूण, तारी व सतपला आदि मौजूद थे।