फगवाड़ा 11फरवरी ( रीत प्रीत पाल सिंह ) हरबंसपुर में अर्जुन सिंह के घर हुई। मीटिंग में भारी इकत्र को संबोधन करते हुए सांपला ने कहा कि भाजपा की सरकार जब भी बनी है, तब बढ़ चढक़र इलाके का विकास करवाया गया है तथा इस काम को आगे भी जारी रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि हाईवे ब्रिज, अस्पताल, बस स्टैंड, पासपोर्ट आफिस, अन्य शगुन स्कीम, पेश्ंान तथा अन्य बहुत सारे भाजपा सरकार द्वारा काम किए गए हैं। इस अवसर पर कुलदीप सिंह भंगेवाल, राजिन्द्र शर्मा, गुरदीप सिंह, हरजिंदर सिंह, बेबी चौहार, बचित्तर सिंह, विक्की चौहान, हैपी सिंह, लवप्रीत सिंह व दिलदार सिंह मौजूद थे।