फगवाड़ा 11फरवरी ( रीत प्रीत पाल सिंह ) साहनी में स. जुझार सिंह के घर रखी गई मीटिंग में गांववासियों ने बड़ी गिनती में हाजरी लगवाकर भाजपा प्रत्याशी विजय सांपला की चुनाव मुहिम को शिखरों पर पहुंचा दिया। सांपला ने गांववासियों को संबोधन करते हुए विश्वास दिलाया कि सरकार बनने पर सभी मांगों को पहल के आधार पर हल करवाया जाएगा। इस अवसर पर अकाली दल (संयुक्त) के प्रदेश सचिव गुरदयाल सिंह, भाजपा नेता तेजस्वी भारद्वाज, कुलतार सिंह ट्रक यूनियन दिल्ली, किशन सिंह सैनी, श्री जुनेजा, गुरजीत सिंह, कुलदीप सिंह भंगेवाल, जुझार सिंह, अजीत सिंह, सतनाम सिंह, अजैब सिंह, ओंकार सिंह, कश्मीर सिंह, काला साहनी, राज कुमार, लखविंदर सिंह, सुखविंदर सिंह, सुखदेव राम तथा केवल कुमार आदि मौजूद थे।