गुरदासपुर, 26 फरवरी (अंशु शर्मा) – आज शिवसेना बाला साहेब ठाकरे की महत्वपूर्ण बैठक जिला उपप्रमुख रमन शर्मा की अध्यक्षता में शिवसेना कार्यालय में सम्पन्न हुई जिसमें राज्य उपप्रमुख हरविंदर सोनी विशेष रूप से सम्मिलित हुए।
इस मौके पर हरविंदर सोनी ने कहा कि नौजवान हर देश हर धर्म की रीढ़ की हड्डी के समान होते हैं अगर वे सुसंस्कृत होते हैं तो देश और धर्म हमेशा सुरक्षित रहेगा।
सोनी ने कहा कि आज के युग मे शास्त्र के साथ साथ शस्त्र का भी विशेष महत्व है और उनका प्रथम दायित्व नौजवानों को सनातम धर्म की परिभाषा से अवगत करवाना है। इसी कड़ी में उन्होंने आज नौजवानों को शिवसेना कार्यालय में सनातन धर्म की जानकारी दी तथा नौजवानों ने प्रण लिया कि हिंदुत्व के प्रचार प्रसार हेतु सर्वप्रथम वे महाशिवरात्रि की शोभायात्रा में भगवा का परचम लहरायेंगे तथा सौ मोटरसाइकिल पर सवार होकर वे शोभायात्रा में सम्मिलित होंगे।
सोनी ने बड़े हर्ष से कहा कि उन्हें खुशी है कि जब पंजाब में गैंगस्टरों और नशे का दौर चल रहा है तब इन नौजवानों ने शस्त्र के साथ साथ शास्त्रों को भी चुना और नशे जैसी कुरीति से दूर रहने का प्रण किया।उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि महाशिवरात्रि से सम्बंधित विशाल शोभायात्रा का आयोजन 28 फरवरी को बड़े धूमधाम से किया जाएगा जिसमे राजस्थानी भगवा पगड़ियां तथा कश्मीरा एन्ड पार्टी द्वारा सुसज्जित की गई झाकियां विशेष आकर्षण का केंद्र होंगी।शोभायात्रा माई का तालाब मन्दिर से प्रारम्भ होगी जिसमें शिव पार्वती के तांडव नृत्य हेतु शिवसेना कार्यालय के बाहर,लाइब्रेरी चौक में पवन शर्मा,डीएवी स्कूल के सामने मीकू महाजन,बुता वाली गली गली के नज़दीक राकेश महाजन,सँगलपुरा रोड पर रवि कुमार,राजकुमार,गोल मन्दिर के सामने शेखर महाजन,शिवाला मन्दिर के बाहर रोहित खुल्लर,हनुमान चोंक में धीरज धवन,गीता भवन रोड पर अटल शर्मा,गीता भवन मन्दिर के बाहर टीटू शर्मा द्वारा स्टेजों का प्रबंध किया गया है।इस मौके पर टीटू शर्मा,अंकुश,प्रिंस,गौरव,अंकुश,राहुल,दीपक,नीरज,रोहित,सुनील,जॉनी, लखन,अजय कुमार आदि उपस्थित थे।