आज गुरदासपुर के पंडितों की एक महत्वपूर्ण बैठक शिवरात्रि की शोभा यात्रा के उपलक्ष में पंचपीर मंदिर में संपन्न हुई
इस संबंधी जानकारी देते हुए पं गगन शर्मा ने बताया कि इस बार शिवरात्रि की शोभायात्रा के दौरान पंडितों द्वारा शोभायात्रा में शामिल होने के साथ-साथ सेवा धर्म निभाते हुए शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के लिए लंगर की व्यवस्था भी की जाएगी, उन्होंने बताया कि शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं और आयोजकों का हार्दिक स्वागत किया जाएगा
इस अवसर पर पं राकेश शास्त्री, पं रिंकू शर्मा, पं राजू, पं कृष्णकांत शास्त्री, पं राजन, पं भरत भूषण, पं केवल कृष्ण, पं खगेश, पं दिनेश कुमार, पं धीरज शर्मा आदि उपस्थित थे