गुरदासपुर, 7 मार्च, ( ) – आज दुर्गा कलोनी गुरदासपुर के दुर्गा माता मंदिर में शिवरात्रि के उपलक्ष्य में कलोनी वासियों द्वारा सत्संग का आयोजन किया गया। सत्संग में बहन अनु अरोड़ा, बहन आरती व बहन सुलक्षणा ने भगवान शिव की स्तुति व भजन गायन कर श्रद्धालुओं को मंत्र मुग्द कर दिया। रूप लाल जोशी, नरिंदर सोई, मुकेश कुमार, पुष्पिंदर शर्मा के साथ इंजी जतिंदर शर्मा विभाग अध्यक्ष विश्व हिन्दू परिषद विशेष तौर पर सत्संग में शामिल हुए। जतिंदर शर्मा ने शिवरात्रि की शोभा यात्रा में शामिल होने के लिए सभी प्रभु प्रेमियों का धन्यवाद किया।
उन्होंने बताया कि होली के पवित्र त्योहार को श्रद्धा पूर्व व सनातन धर्म के अनुसार मनाने के लिए एक सर्व धर्म बैठक की जाएगी।
उन्होंने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी नव वर्ष प्रतिपदा चैत्र महीने के प्रथम नवरात्र को हवन यज्ञ कर, धार्मिक व श्रद्धा भाव से मनाया जाएगा।*
*आरती के बाद, शिव शंकर भोले नाथ का अटूट लंगर वितरित किया गया।*