गुरदासपुर, 18 वर्षीय युवक तरुणप्रीत सिंह की हत्या करके उसके शव को खुर्द-बुर्द करने के मामले में थाना भैणी मियां खां की पुलिस ने पांच आरोपियों में से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि पांचवें आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले तरुणप्रीत सिंह की आरोपियों के साथ कहासुनी हो गई थी। जिसके बाद आरोपी विक्टर जोन ने उनका आपस में राजीनामा करवाने के बहाने तरुणप्रीत सिंह को गांव नूना स आगे कच्े रास्ते पर ले गया था। जहां पर पहले ही सुखचैन सिंह, अमरजीत सिंह, निर्मल सिंह व बलवान सिंह खड़े थे। जिन्होने तरुणप्रीत सिंह की हत्या कर दी और सबूत मिटाने और मिट्टी में दबाने का प्रयास किया गया था। जिसकेबाद पुलिस ने युवक के चाचे के बयानों के आधार पर उक्त आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही थी।
थाना प्रभारी शमशेर सिंह ने बताया कि युवक के चाचे के बयान कलमबद्ध करने के बाद आरोपी विक्टर जोन, अमरजीत सिंह, निर्मल सिंह व बलवान सिंह को काबू किया गया। जबकि पांचवा आरोपी सुखचैन सिंह अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। जिन्हें जल्द ही काबू कर लिया जाएगा।