गुरदासपुर 11 मार्च (अंशु शर्मा) – कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार बरिदरमीत सिंह पहाड़ा की दुसरी बार जीत के बाद आज दूसरे दिन भी विधायक के घर बधाई देने वालों का ताता लगा हुआ है,, वही ढोल नगाड़ों के साथ भंगड़े भी डाले जा रहे हैं,,, जहां पर विधायक बरिंदरमीत सिंह पहाड़ा ने हल्का वासियों का धन्यवाद किया वही मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि चाहे आपने एक तरफा रिजल्ट दिया है,,, लेकिन जिला गुरदासपुर में आप की इस आंधी को रोका है
मीडिया से बातचीत करते हुए बरिदरमीत सिंह पहाड़ा ने कहां की आप की लहर थी लेकिन फिर भी हम ने जीत दर्ज की है लोगों ने हमारे लिए हुए कार्यों को प्यार दिया है,, जिससे जिला गुरदासपुर में आपकी आंधी को रोका है जिसमें जिला गुरदासपुर में डेरा बाबा नानक,, फतेहगढ़ चूड़ियां, कादिया,, दीनानगर व हलका गुरदासपुर में कांग्रेस पार्टी ने जीत दर्ज की है,,
लेकिन वही उन्होंने कहा कि जैसे संसद सनी देओल का स्वाद लोगों ने देख लिया था वैसे ही जल्दी लोगों का आम आदमी पार्टी से भी स्वाद उतर जाएगा,, क्योंकि लोग इस बार बदलाव देखना चाहते थे जिस जिसके चलते बड़े दिग्गज नेता अकाली और कांग्रेस दोनों हार गए हैं वहीं केजरीवाल पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने एक नारा दिया था एक मौका केजरीवाल अब देखते हैं कि केजरीवाल क्या करते हैं