गुरदासपुर में भी कई स्थानों पर हो रही गौहत्या और गौतस्करी प्रशासन मूक।
गुरदासपुर 13 मार्च (अंशु शर्मा)- शिवसेना बाला साहेब ठाकरे के राज्य उपप्रमुख हरविंदर सोनी ने टांडा उड़मुड़ में हुई गौहत्या की घटना को आजतक की सबसे विभत्स और क्रूरतापूर्ण घटना करार देते हुए कहा है कि वहां के हालात बता रहे हैं कि बिना पुलिस की मिलीभगत से ऐसा होना सम्भव नही है।क्योंकि घटनास्थल राष्ट्रीय राजमार्ग से सिर्फ आधा किलोमीटर दूर है इसके अतिरिक्त हत्यारों ने इस हत्याकांड को अंजाम देने में कोई जल्दबाजी नही दिखाई क्योंकि वहां पानी की 20 25 खाली बोतल ,गाड़ी की स्टेपनी और चाय बनाने का सामान और यहां तक कि चूल्हा तक मिला है इसके अतिरिक्त गायों के सिर काटने के लिए आधुनिक कटर का प्रयोग किया गया था जिसकी आवाज़ भी दूर तक जाती है आमतौर पर हत्यारे गायों के सिर पर हथौड़ा मारकर हत्या करते हैं पर यहां ऐसा नही किया गया था जिससे ये साबित होता है कि उन्हें इस बात का कोई डर नही था कि वहां पुलिस आ सकती है।उन्होंने कहा कि उस स्थान पर ऐसा पहले भी होता रहा है ऐसा प्रतीत होता है क्योंकि उस स्थान पर पुरानी हड्डियां भी मिली हैं।
सोनी ने कहा कि गुरदासपुर में भी अनेक स्थानों पर गौहत्या और गौतस्करी सरेआम हो रही है जबकि उन्होंने तथा उनके साथियों ने एक लंबी लिस्ट एक पुलिस अधिकारी को दी हुई है जिसमे गौतस्करों के मोबाइल नम्बरो तथा गौहत्या तथा गौतस्करी होने वाले स्थानों की जानकारी दी हुई है पर टर्न महीने बीत जाने पर भी कोई कार्रवाई नही हो रही है।उन्होंने कहा कि पिछले दिनों धारीवाल में हो रही गौहत्या का पर्दाफाश हुआ था पर अब उन्ही गौहत्यारों में से कुछ गौहत्यारे सलेमपुर तथा आस पास इलाकों में गौहत्या कर रहे हैं पर प्रशासन मूक दर्शक बना हुआ है।
क्लीजपुर,अवांखा, छन्नी,सलेमपुर,गजनीपुर,दाउवाल,अल्लोवल आदि कई क्षेत्र हैं जहाँ गौहत्या तथा गौतस्करी हो रही है।
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अभी सारी जानकारी पुलिस को दे दी गई है ताकि पुलिस को इनपर नकेल कसने में कोई परेशानी न हो पर अगर पुलिस कोई कार्रवाई नही कर पाती है तो फिर हिन्दू संगठनों को कमान अपने हाथ मे पुनः लेनी पड़ेगी ताकि टांडा जैसी हृदयविदारक घटना दोबारा न हो सके।इस मौके पर रमन शर्मा,प्रिंस कतना, टीटू शर्मा,दीपक सयाल,परवीन कुमार,राहुल सिंह,दिनेश बब्बू,धरमपाल शर्मा,अजय बहल आदि उपस्थित थे।