गुरदासपुर 29 अप्रैल (अंशु शर्मा) – आज शिवसेना बाला साहेब ठाकरे के राज्य उपप्रमुख व 6 जिलों के इंचार्ज हरविंदर सोनी ने पटियाला में खालिस्तानी आतंकवादियों द्वारा हिंदुओं के पूजनीय स्थल काली माता जी के मन्दिर पर हमला करके सारी हदें पार कर दी हैं इस घटना से जहां हिंदुओं की भवनाओं को भारी ठेस पहुंची है वहां पंजाब में खालिस्तानी आतंकियों के बुलन्द हो चुके हौसले भी प्रशासन के सामने आ गए हैं।
सोनी ने कहा कि काली माता मंदिर पर हमला हिन्दू कभी बर्दाश्त नही करेगा और हिंदुओं ने खलिस्तानीओ को मुंह तोड़ जवाब देने का निश्चय कर तैयारी शुरू कर दी है।उन्होंने कहा कि खालिस्तानियों आतंकियों की गुंडागर्दी चरम पर पहुंच चुकी है इसलिए इनकी नकेल कसने का समय आ गया है।
सोनी ने कहा कि हालांकि पंजाब पुलिस के जवानों ने पूरी ईमानदारी से अपनी ड्यूटी की जिसके चलते एसएचओ करणवीर का हाथ भी खालिस्तानी की तलवार के वार से कट गया परन्तु खालिस्तानियों की गुंडागर्दी किसी अनजान शह के चलते इतनी बढ़ चुकी है कि वे सरकारी मुलाजिमों पर भी हाथ उठाने से नही चूक रहे हैं।
सोनी ने कहा कि 2012 में गुरदासपुर में इसी तरह खालिस्तानियों ने खूब गुंडागर्दी की थी पर जब हिंदुओं ने पलटवार किया था तो फिर ये खालिस्तानी उस घटना को धार्मिक रंगत देंने लग पड़े थे।
सोनी ने घोषणा की कि अगर प्रशासन ने मन्दिर पर हमला करने वाले खालिस्तानियों को कल तक गिरफ्तार नही किया तो वे तथा उनकी टीम पटियाला जाकर अन्य हिन्दू संगठनों के साथ मिलकर प्रदर्शन करेगी इसके लिए उनके द्वारा अगर खालिस्तानियों के खिलाफ उग्र व्यवहार करना पड़ा तो वे पीछे नही हटेंगे।उन्होंने कहा कि भले ही सरकारें खालिस्तानियों के साथ नरम रहती हैं पर अब हिन्दू नरम नही रहेगा।पंजाब न खालिस्तान है न कभी बनने देंगे।सरकार अगर अपने पर आतंकियों की समर्थक होने का दाग मिटाना चाहती है तो देश का माहौल खराब करने वाले खालिस्तानियों को नकेल कसे अन्यथा पंजाब का हिन्दू समाज सरकार का बायकॉट करेगा।