गुरदासपुर, 30 अप्रैल (शिवा) – दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुराल परिवार ने एक विवाहित महिला से मारपीट करके उसे घर से बाहर निकाल दिया। मारपीट से घायल महिला को स्थानीय सिविल अस्पताल में मायके परिवार द्वारा उपचार हेतु दाखिल करवाया गया है। इस संबंधी अस्पताल में उपचाराधीन महिला रितु निवासी संगलपुरा रोड ने बताया कि उसका दो वर्ष पूर्व जालंधर में विवाह हुआ था और उसकी एक वर्ष की बेटी भी है। महिला ने बताया कि उसका पति अक्सर उससे मारपीट करता था और उसकी बेटी को हाथ भी नहीं लगाने देता था। गत दिवस भी उसके पति ने अपनी मां व बहन के साथ मिलकर उससे मारपीट की और दहेज में मोटर साइकिल की मांग कर रहे है। महिला ने पुलिस प्रशासन से इंसाफ की मांग की है।