गुरदासपुर 10 जून (अंशु शर्मा ) – संयुक्त क्रांतिकारी सेना की ओर से एक विशेष मांग पत्र डीजीपी पंजाब के नाम पर एसएसपी गुरदासपुर को सौंपा गया इस अवसर पर थाना सिटी गुरदासपुर के एसएचओ गुरमीत सिंह जी ने एसएसपी गुरदासपुर के दिशा निर्देश पर मांग पत्र लिया इस अवसर पर मांगपत्र सौंपते हुए क्रांतिकारी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरनाथ के राष्ट्रीय महासचिव परमजीत सिंह राष्ट्रीय कनूनी सलाहकार एडवोकेट दीपक शर्मा पंजाब प्रदेश महिला मोर्चा के चेयरपर्सन मैडम सुनीता भट्टी, चेयरमैन पंजाब बाबा संजीव कुमार मट्टू आदि उपस्थित हुए मांग पत्र में पंजाब में बढ़ रहे गैंगवार तथा आतंकवादी घटनाओं को बढ़ावा देने वाले गर्म ख्याल लोग इन लोगों की ओर से देश विरोधी प्रचार करना तथा पंजाब सरकार इनके खिलाफ करे करवाई पंजाब में धार्मिक प्रचार भी स्टेजो पर नौजवानों को हथियारों के प्रति उकसा रहे हैं और कई नौजवान की बातों में आकर देश तथा पंजाब का माहौल ख़राब कर सकते है ! तथा पंजाब में कई गैंगस्टर हिंदू नेताओं को अपना टारगेट बना रहे हैं ऐसे गैंगस्टर तथा ऐसे प्रचारकों पर भी पंजाब पुलिस पंजाब तथा पंजाब सरकार नकेल डालें पंजाब सरकार कड़ी कार्रवाई करें













