गुरदासपुर 3 जुला ई( शिवा ) – आज विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल जिला गुरदासपुर द्वारा जिला प्रधान शाम लाल सैनी की अध्यक्षता में उदयपुर में हुए टेलर कन्हैया लाल की निर्मम हत्या के रोष स्वरूप बहरामपुर चौक में जिहादी आतंकिओ का पुतला फूंक कर प्रदर्शन किया गया इस अवसर पर जिला बजरंग दल संयोजक गगन शर्मा, सह संयोजक अंकुश महाजन, सह मंत्री भरत भूषण महाजन विशेष तौर पर मौजूद रहे
जिला मंत्री सुमित भारद्वाज ने ऐसे आतंकिओ को जल्द से जल्द फांसी देने की मांग की
जिला संयोजक गगन शर्मा ने कहा की हिंदूवादी विचारधारा वाले कन्हैया लाल की जिस तरह से जिहादी आतंकिओ ने धोखे से दुकान में घुसकर हत्या की है वह देश के हिंदुत्व की हत्या है जिसको किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नही किया जाएगा
भरत भूषण महाजन ने सम्बोधन करते हुए कहा की ऐसे आतंकवादिओं की वजह से देश की एकता और अखंडता को भंग नही होने दिया जाएगा
सभी सदस्यों ने हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हुए कहा की देश भर में छिपे हुए जिहादी आतंकिओ की पहचान करके उनको देश से निकाला जाए ताकि देश की शांति भंग ना सके, इस मौके पर डॉ गोल्डी, जगदीप दिग्पाल, विजय वर्मा, संदीप अबरोल, सुधीर बाबा, मातृ शक्ति से ममता गोयल, मुकेश शर्मा, रमेश शर्मा, अनिल मिंटा, विश्वनाथ महाजन, विनोद कुमार और शिव मंदिर कमेटी के सदस्य भी उपस्थित रहे