गुरदासपुर, 3 जुलाई (शिवा) : पुलिस स्टेशन धारीवाल की पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध शादी वाले घर में चोरी का मामला दर्ज किया है इसकी जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुखजिंदर सिंह पुत्र इंदर सिंह निवासी पत्ती मट्टांवाली सोहल ने शिकायत दर्ज करवाई की उसके बच्चे भी विदेश में रहते हैं 2 जुलाई को करीब 11:00 बजे वह अपनी पत्नी के साथ घर को ताले लगाकर अपने लड़के तथा लड़की की शादी का सामान खरीदने के लिए धारीवाल गुरदासपुर गए थे कि वक्त करीब 2:30 बजे जब वापस घर आए तो देखा कि घर के मेन दरवाजे का ताला टूटा हुआ था और कमरे में पडी अलमारी और लाकर के ताले टूटे हुए थे अलमारी में मुद्दई ने अपनी लड़की और लड़के की शादी के लिए जेवर बनाकर रखे हुए थे और शादी का सामान खरीदने के लिए कुछ नकदी रखी हुई थी जो अज्ञात व्यक्ति चोरी करके ले गए हैं उन्होंने उनके बयानों के आधार पर मामला दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरू कर दी है













