आज दिनांक 5-12- 2022 को मैडम पुष्पा गिल राष्ट्रीय उप प्रधान शिवसेना समाजवादी जी की तरफ से एसएसपी साहब गुरदासपुर जी को लिखित शिकायत दी गई
गुरदासपुर सुशील बरनाला-:
राष्ट्रीय उप प्रधान शिव सेना समाजवादी मैडम पुष्पा गिल ने बताया कि वह पिछले काफी लंबे समय से शिवसेना समाजवादी में काम कर रही है और आए दिन आतंकवादी गतिविधियों और देश विरोधी ताकतों का विरोध करती रहती है इसी वजह से कुछ गरम ख्याली लोगों द्वारा उन्हें आए दिन जान से मारने की धमकियां दी जाती हैं मैडम पुष्पा गिल पंजाब के अलग-अलग शहरों में जाकर वहां पर देश विरोधी ताकतों के खिलाफ रैलियों में शामिल होती है इसी वजह से वह गरम ख्याली लोगों के निशाने पर है बीते कुछ दिनों से एक विदेशी नंबर +34637409016 से लगातार धमकियां आ रही है जो अपने आपको कमांडर लश्कर-ए- खालसा बताता है और मैडम पुष्पा गिल को जान से मारने की धमकियां दे रहा है इसी संबंध में मैडम पुष्पा गिल आज एसएसपी साहब गुरदासपुर जी को लिखित कंप्लेंट की है और प्रशासन से मांग की है उनकी व उनके परिवार की सुरक्षा को यकीनी बनाया जाए