पंजाब के अन्दर जंगल राज :रमेश नियर
बटाला (1.3.2023)(अखिल मल्होत्रा) आज शिवसेना की महत्वपूर्ण विशेष बैठक बटाला शिवसेना कार्यालय मे पंजाब के उप प्रमुख रमेश नियर की अध्यक्षता में हुई बैठक को संबोधित करते हुए रमेश नियर ने बताया की पंजाब के अन्दर जंगल राज चल रहा है आए दिन लोगो कों गोलियों से भून दिया जाता है व्यापारियों से फिरौती मांगी जाती है जो व्यापारी फिरौती नहीं देता उसे गोलियों से भून दिया जाता है और उसकी हत्या कर दी जाती है विवरण शहर बटाला में आए दिन गुंडागर्दी का नंगा नाच खेला जा रहा है लूटपाट की घटनाओं को गैंगस्टर चोर अंजाम दे रहे हैं सरेआम किसी का हाथ काट दिया जाता है गुंडागर्दी का नंगा नाच बटाला शहर में खेला जा रहा है प्रशासन आंखें मूंद कर यह सारा तमाशा देख रही है प्रशासन के सिर के ऊपर तक जू तक नहीं सरकती जबसे जिला अमृतसर के अजनाला में अमृतपाल सिंह व पुलिस प्रशासन के साथ जो घटना घटी है उस घटना के बाद अमृतपाल सिंह बेलगाम हो गया है सरेआम केंद्र सरकार के विरुद्ध और पंजाब सरकार के विरुद्ध बयान बाजी कर रहा है अमृतपाल सिंह केह रहा है कि मै इंडिया के सविधान को नहीं मानता नेशनल फ्लैग को नहीं मांनता हिंदुस्तान हमारा देश नहीं रमेश नियर ने कहाँ की अमृतापाल सिंह को पाकिस्तान चला जाना चाहिए क्योंकि लो और राजधानी थी वही जाकर खाली स्थान बनाए पंजाब का माहौल खराब करें रमेश नैयर ने कहा कि जहां खाली स्थान ना तो बना है ना ही बनने देंगे रमेश नैयर ने कहा कि खाली स्थान का विरोध करते हैं और करते रहेंगे रमेश ने कहा कि मेरा केंद्र सरकार से निवेदन है कि पंजाब में तुरंत राष्ट्रपति शासन लागू किया जाए ताकि पंजाब का माहौल न खराब हो सके इस मोके पर अश्वनी कुमार कुकू, अवनीत सिंह बेदी,संदीप कुमार,आदि उपस्थित रहे