बावा लाल जी अस्पताल जरुरतमंद लोगों को बेहतर सेहत सुविधाएं मुहैया करवाने में वचनबद्ध : दिनेश कोहली
कहा : बावा लाल जी अस्पताल द्वारा 48 जरुरतमंद लोगों की आंखों के किए गए आप्रेशन
बटाला, 2 मार्च (सुखनाम सिंह) :
बटाला के नेहरू गेट के समीप स्थित बावा लाल जी अस्पताल पिछले लम्बे समय से जरुरतमंद और गरीब लोंगों को बेहतर सुविधाएं मुहैया करवाने हेतु अहम रोल अदा कर रहा है और अस्पताल द्वारा बड़ी संख्या में रोजाना जरुरतमंद लोगों को कम खर्च में इलाज व सभी टैस्ट किए जाते हैं। इन विचारों का प्रगटावा पत्रकारों से बातचीत करते हुए बावा लाल जी अस्पताल के सेवादार दिनेश कोहली ने किया। उन्होंने कहा कि श्री श्री 1008 श्री राम सुंदर दास की आपार कृप्पा और दिशा निर्देशों पर बावा लाल जी अस्पताल द्वारा हमेशा जरुरतमंद लोगों की हर संभव मदद करने के साथ गरीब लोगों को इलाज और टैस्ट कम खर्च पर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बावा लाल जी अस्पताल द्वारा पिछले लम्बे समय से बिना किसी पक्षपात के हर वर्ग के लोगों को अच्छी सेहत सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही है और लोगों की हर तरह की बिमारी का इलाज कम दामों में किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अस्पताल का मुख्य उद्देश्य उन सभी जरुरतमंद व गरीब वर्ग के लोगों को सेहत सुविधाएं मुहैया करवाना है जो आर्थिक पक्ष से कमजोर होने के चलते अपना इलाज बड़े अस्पताल में करवाने में असमर्थ हैं। उन्होंने कहा कि श्री राम सुंदर दास की दिशा निर्देशों के तहत अस्पताल 24 घंटे जरुरतमंद लोगों की सेवा हेतु तत्पर रहता है। उन्होंने कहा कि अस्पताल के माहिर डाक्टरों द्वारा रोजाना की लोगों का इलाज और आप्रेशन किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि इसी श्रृंखला के तहत विगत दिनों अस्पताल के डा. पियूश सूद और डा. विलियम द्वारा 48 जरुरतमंद लोगों की आंखों के निशुल्क आप्रेशन किए गए हैं तथा उन्हें दवाईयां भी मुहैया करवाई गई हैं। उन्होंने कहा कि बावा लाल जी अस्पताल का समूह स्टाफ जरुरतमंद लोगों को बेहतर सेहत सुविधाएं मुहैया करवाने हेतु वचनबद्ध है और भविष्य में भी अस्पताल द्वारा इसी तरह लोगों की सेवा की जाएगी।