के. के. महाजन फाउंडेशन की ओर से डॉक्टर विवेक कौशल मेडिकल ऑफिसर सम्मानित
बटाला ( संजीव मेहता )
के. के. महाजन फाउंडेशन बटाला की ओर से डॉक्टर दिवस के उपलक्ष पर डॉ विवेक कौशल मेडिकल ऑफिसर को उनकी बहुमूल्य और सराहनीय सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया इस अवसर पर जगतपाल महाजन ने बोलते हुए कहा कि डॉ विवेक कौशल द्वारा बटाला वासियो के लिए कॅरोना काल में भी अद्भुत सेवा निभाई गई जब ज्यादातर डॉक्टर पेशेंट को अपने से 10 15 फीट की दूरी पर बिठाकर चेक करते थे तब भी डॉक्टर विवेक द्वारा पेशेंट को उनके नजदीक जाकर उनके बाजू पकड़ कर चेक किया जाता था डॉ विवेक कौशल सरकारी डिस्पेंसरी गिलमंज और सरकारी डिस्पेंसरी अलीवाल में दोनों जगह सेवाएं निभा रहे हैं वहां पर इनको दिखाने वाले पेशंटों का ताता लगा रहता है और संजीव मेहता प्रधान पंजाब इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने बताया कि के. के. महाजन फाउंडेशन द्वारा समय-समय पर समाज सेवा के कार्य किए जाते हैं जैसे सर्दियों में कंबल बांटना और गरीब लोगों को राशन बांटना और जो लोग अच्छी समाज सेवा कर रहे हैं उनको सम्मानित करना हमारी फाउंडेशन इसके तहत निरंतर कार्य करती रहेगी इस अवसर पर एडवोकेट सुमित नारंग, मनीष सोढ़ी, अतुल महाजन, रोहित अग्रवाल, मुकेश भट्टी, एम आर नरेश महाजन, विनोद दुग्गल आदि हाजिर रहे।














