मानयोग बार्डर रेंज डीआईजी श्री राकेश कौशल और मानयोग एस एस पी बटाला श्री अश्विनी गोटियाल जी ने बटाला की आम जनता और बटाला के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ की नशे को खत्म करने के लिए एक अहम मीटिंग ,
बटाला (संजीव मेहता
)
बटाला में नशा करने बेचने और क्राइम करने वाले बाज आ जाएं एस एस पी बटाला , अश्विनी गोटियाल
इंडिया क्राइम न्यूज़( संजीव मेहता संजू )(आज बटाला में पंजाब पुलिस के बार्डर रेंज मान योग डीआईजी राकेश कौशल जीने बटाला के पुलिस लाइन मे नशे को खत्म करने के लिए पुलिस अफसरों और आम जनता से एक विशेष मीटिंग की और लोगों के मन की बात को विशेष तौर पर सुना और इस मीटिंग में बटाला के बहुत ही सुलझे हुए आम आदमी पहुंचे और उन्होंने नशे के विरुद्ध और नशे को खत्म करने के लिए अपने सुझाव दिये पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और डीजीपी पंजाब जीके दिशा निर्देश पर पंजाब से नशा खत्म करने के लिए सख्त से सख्त कदम उठाए जा रहे हैं लोगों को भी चाहिए कि वह पुलिस की मदद करें और नशा करने और बेचने वालों की गुप्त सूचना पुलिस को दे और गुप्त सूचना देने वाले आदमी का नाम गुप्त रखा जाएगा ताकि समाज से नशे को खत्म किया जा सके और पंजाब की जवानी को बचाया जा सके और नशा बेचने वालों को को गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे भेजा जा सके बार्डर रेंज डीआईजी राकेश कौशल जी ने पत्रकारों से विशेष बातचीत करते हुए बताया कि पंजाब पुलिस की भर्तियां बहुत जल्दी की जा ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की समस्या ना आ सके और डीआईजी ने बटाला एस एस पी और पुलिस अधिकारियों को निर्देश भी दिये की वह अपनी ड्यूटी तनदेही से करें और थाने में आने वाले हर अच्छे व्यक्ति को पूरा मान दे इस मौके पर एस पी जसवंत कौर , डीएसपी राजेश कक्कड़ , डीएसपी लवदीप सिंह, डीएसपी खुशबीर कौर फतेहगढ़ चूड़िया बटाला सिटी एस एच ओ जसजीत सिंह ,सिविल लाइन एस एच ओ प्रभजोत सिंह ,एस एच ओ डेरा बाबा नानक श्रीमान जी, एस एच ओ रगढ़ नगल निशान सिंह जी, एस एच ओ सदर सुखविंदर सिंह, एस एच ओ काला अफगाना सुखविंदर सिंह जी , और बहुत से सीनियर अफसर और सीनियर अधिकारी मौजूद थे